DigiEkart

Best Time To Visit Kedarnath | केदारनाथ की यात्रा करने का सही समय

आज के ब्लॉग पोस्ट में  मैंने “Best Time To Visit Kedarnath”(केदारनाथ की यात्रा करने का सही समय) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहा हूँ | अगर आप Kedarnath Dham मंदिर जाने के बारे में सोंच रहे हैं या कोई प्लान बना रहे है  तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आपको मालूम चल सके कि kedarnath jane ka best time, किस समय में Kedarnath की यात्रा करने पर भीड़ काफी हद तक कम होती है, ताकि आप वहा जाने के बाद बर्फ, बर्फ़बारी का आनंद ले सकें और अपनी यात्रा को आनंदपूर्ण बना सकें?

Best Time to Visit Kedarnath-क्या केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा समय मई और जून है :–

(Best Time To Visit Kedarnath in May and June) मई और जून के महीने में केदारनाथ मंदिर की यात्रा करने से बारिश और ठंढक से बचा जा सकता है क्यों कि मई जून के महीने में बारिस बहुत कम होती है और ठंढक का सीजन भी नहीं रहता है तो ठंढक भी न के बराबर लगता है | मई जून के महीने में स्कूल कालेज बंद रहता है इसलिए आप सपरिवार भी जाने का प्लान बना सकते है और जो मज़ा अपने परिवार के साथ घूमने जाने में है वो मज़ा और कही नहीं है | तो देरी किस बात की है, अगर आप मई जून में Kedarnath Tour Planing कर रहे है तो जाइये सपरिवार और जमकर आनंद लीजिए |

(Best Time to Visit Kedarnath) मई और जून में केदारनाथ मंदिर की यात्रा करने में कुछ अपनी समस्या भी है क्यों की इस समय केदारनाथ धाम जाने वाले भक्तो की काफी भीड़ होती है | अगर आप इस टाइम जाना चाहते है तो कोई बात नहीं आप पहले से तैयारी बना लें जैसे रहने,ठहरने के लिए होटल,लाज की बुकिंग पहले से कर ले | क्यों इस समय काफी भीड़ होने की वजह से होटल वगैरह मिलने में बहुत दिक्कत हो सकती है | इसिलिए जाने से पहले प्लान जरुर बना लें |

मई और जून के महीने में गए हुए श्रद्धालुओं से काफी शिकायत सुनने को मिलता है होटल और ठहरने की व्यवस्था को लेकर क्यों की मंदिर के पास जीएमवीएन के अलावा कुछ ही लोग ऐसे हैं, जो प्राइवेट होटल और टेंट वगैरह की सुविधा उपलब्ध कराते हैं, जब कि जीएमवीएन द्वारा उपलब्ध कराए गए होटलों की बुकिंग पहले हो जाती है और इस समय काफी भीड़ होने की वजह से होटल और टेंट कम पड़ने लगते है इसिलिए जाने से पहले थोड़ा सावधानी जरुर बरतें |

मई और जून के महीने में Kedarnath Dham जाने में एक परेशानी यह भी है की श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ की वजह से केदारनाथ मंदिर का दर्शन करने के लिए 2-2 किलोमीटर की लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है और  3-4 घंटे लाइन में खड़े होने के बाद दर्शन करने का अवसर मिल पाता है।

Best Time To Visit Kedarnath
Best Time To Visit Kedarnath

परेशानियों से बचने का उपाय:-

यदि आप मई – जून में Kedarnath Dham मंदिर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन सभी परेशानियों से बचने के लिए ये समाधान है की आप पहले से ही जीएमवीएन के होटल की बुकिंग करा लें ताकि मई जून के महीने में जाने पर आपको इन सभी परेशानियों का सामना न करना पड़े।  

जहाँ तक बात है भीड़ की इसमें हम और आप कुछ नहीं कर सकते। लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इन समस्याओं से कुछ राहत मिल सकता है। Kedarnath Dham Temple का दर्शन करने के लिए अगर आप लंबी लाइन से बचना चाहते हैं तो सुबह 3-4 बजे ही लाइन में लग जाएं ताकि मंदिर खुलते ही  आप केदारनाथ मंदिर में स्थापित भगवान शिव जी का दर्शन कर सकें।

और एक बात ये भी है कि सुबह 6:00 बजे के बाद काफी श्रद्धालु हेलिकॉप्टर से आने लगते हैं तो उनकी भी भीड़ इकट्ठा होने लगती है और लाइन की दूरी बढ़ती जाती है। इसीलिए आपके लिए अच्छा यही है की सुबह 3-4 बजे ही लाइन में खड़े हो जाएं और दर्शन करने के बाद नास्ता पानी करके अगले सफर के लिए निकल जाए?

Best Time to Visit Kedarnath-क्या केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा समय जुलाई और अगस्त है –

Best Time To Visit Kedarnath
Best Time To Visit Kedarnath

जुलाई और अगस्त के महीने में आप लोगों को Kedarnath Dham Temple जाने से जरूर बचना चाहिए। क्योंकि इस समय पूरे भारत में मॉनसून का महीना होता है। और केदारनाथ धाम जाने के लिए आपको लगभग 16 से 18 किलोमीटर का ट्रैकिंग करना पड़ता है। जिसकी वजह से बारिश में काफी खतरनाक साबित हो सकता है। यही कारण है कि जुलाई और अगस्त के महीने में केदारनाथ धाम जाने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या शून्य के बराबर होती है। क्योंकि कब कौन से पहाड़ का कौन सा भाग खिसक जाए कुछ पता नहीं।

आप लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि पहाड़ों पर बारिश के समय ज्यादा लैंडस्लाइड होता है और पूरा उत्तराखंड पहाड़ियों पर बसा है जिसकी वजह से उत्तराखंड में बारिश के दौरान लैंडस्लाइड का खतरा काफी बढ़ जाता है, मानसून के समय बारिश होने की वजह से मंदिर जाने वाली बसों की संख्या भी ना के बराबर हो जाती है इसीलिए आप लोग समझ गए होंगे कि इस समय यात्रा करना कितना खतरनाक हो सकता है |

जहां तक बात है जुलाई और अगस्त के महीने में Kedarnath Temple की यात्रा करने के फायदे और नुकसान के बारे में तो इस समय केवल नुकसान ही नुकसान है फायदा कुछ भी नहीं है इसीलिए आप इस समय वहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो बिल्कुल भी मत बनाइए कोई फायदा नहीं है |

Best Time to Visit Kedarnath-क्या केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा समय सितम्बर और अक्टूबर है –

Best Time To Visit Kedarnath
Best Time To Visit Kedarnath

सितंबर और अक्टूबर के महीने में श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रहती है जिसकी वजह से सबसे बड़ी सुविधा यह है कि आप लोगों को आसानी से सभी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं जैसे कि सस्ते दामों में होटल और खाने पीने की चीज भी सस्ते में मिल जाती है |

सितंबर और अक्टूबर के महीने में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने के कारण Kedarnath Dham Temple का दर्शन भी आसानी से हो जाता है क्योंकि भीड़ की संख्या काफी कम होती है और ज्यादा टाइम तक लाइन में भी नहीं लगना पड़ता है |

सितंबर और अक्टूबर के महीने में बस नुकसान और समस्या का विषय एक ही है ठंडक और बर्फ क्योंकि इस समय थोड़ा बहुत ठंडक बढ़ जाती है इसीलिए ठंड से बचने के लिए बहुत सारी चीजों को पहनकर और लेकर जाना पड़ सकता है |

सावधानी :- जैसा कि आप जानते हैं कि हमने आपको सितंबर और अक्टूबर के महीने में ज्यादा ठंड के बारे में बताया है लेकिन  सितंबर में अक्टूबर की अपेक्षा कम ठंड होती है इसीलिए जो लोग ठंडक को ज्यादा महसूस करते हैं वह लोग इस महीने में जा सकते हैं लेकिन अपने साथ ठंडक से बचने के लिए पूरी तैयारी के साथ जरूर जाए जैसे- मोटे जैकेट, ग्लव्स, ग्रम टोपी, स्वेटर, मफलर आज सभी सामानों को जरूर लेकर जाए ठंड से बचने के लिए |

अगर आपको बर्फ और ठंड कुछ ज्यादा ही पसंद है तो आप अक्टूबर के महीने में जाए और स्नोफॉल का भी मजा लीजिए और जाने से पहले यह जरूर पता कर लें की मंदिर का कपाट कब बंद होने वाला है ताकि उसे हिसाब से आप अपनी ट्रिप का प्लान कर सके |

केदारनाथ मंदिर के खुलने और बंद होने का समय 2023(Opening and Closing Date of Shri Kedarnath Dham in 2023):-

 

Opening Date 25 April 2023
Closing Date Nov 2023

केदारनाथ की यात्रा करने का सही समय-Kedarnath Kab Jana Chahiye?

Best Time to Visit Kedarnath अगर बारिश और ठंड आपको नहीं पसंद है और इनसे बचना चाहते हैं तो आप मई – जून के महीने में केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए जा सकते हैं लेकिन इस समय भीड़ जाता होती है और थोड़ा बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है

अगर आप फैमिली के साथ प्लान बना रहे हैं तो आप सितंबर के महीने में जा सकते हैं क्योंकि इस समय भीड कम होती है और बारिश भी नहीं होती है लेकिन इस समय केदारनाथ जाने से पहले गर्म कपड़ा जरूर लेकर जाए भले ही सितंबर में ज्यादा ठंड लगना पड़ती है |

अगर आप ठंड और स्नोफॉल का मजा लेना चाहते हैं तो केदारनाथ धाम अक्टूबर के लास्ट महीने में जाए केदारनाथ धाम का कपाट बंद होने से पहले और बर्फबारी का मजा लीजिए |

(Best Time to Visit Kedarnath) आपको हमारा केदारनाथ धाम दर्शन का पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं ताकि इसमें अगर हमने कुछ गलतियां की हो तो उसमें सुधार कर सके |

धन्यवाद।

You May Also Like:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top