मनी प्लान्ट को रखें हरा भरा इन 10 तरीकों से

मनी प्लान्ट का पौधा लगभग सभी घरों में मौजूद होता है 

मनी प्लान्ट के पौधे को काफी लकी माना जाता है 

जब कि देखभाल के बाद भी ये सूख जाता है

मनी प्लान्ट के पौधे को सीधी धूप से बचा के रखें

पौधों को वहां रखें जहाँ खुली और ताजी हवा हो 

मनी प्लान्ट के पौधे का जल 2 से 3 दिन में अवश्य बदल दें 

पौधा लगाते समय गोबर के खाद का उपयोग जरुर करें

पुराने पीले पत्तियों और सड़े हुए जड़ो को पौधों से जरुर हटा दें

मास स्टिक को पौधों में पानी देते समय जरुर गीला करें

इनकी पत्तियों को बराबर पानी से मौसम के हिसाब से साफ कर दिया करें

मनी प्लान्ट के पौधों कटाई छटाई समय समय अवश्य करें

बरसात के मौसम में पौधों को पानी देने से बचें