टोकरी भर-भर के उगायें धनिया- अपनाएं ये टिप्स
खाने का जायका बढ़ाने के लिए धनिया का उपयोग हर घर में होता है
स्वाद और पौष्टिक युक्त धनिया के बिना कई डिश अधूरी है
आज कल काफी लोग धनिया अपने घरों में उगाने लगे हैं
जानकारी के आभाव में कई बार लोग सही से उगा नहीं पाते
आप लोग अच्छे किस्म के धनिया बीज नर्सरी से खरीदें
गमले में कम्पोस्ट खाद और कोकोपीट का उपयोग करें
मिट्टी, खाद और उर्वरक को एक साथ अच्छी तरह मिक्स कर लें
पानी का छिड़काव करके कुछ समय के लिए धूप
में
रख दें
मिट्टी को भुरभुरा करके ही बीज की बुवाई करें
पौधे के गमले को ज्यादातर छाँव की जगह पर ही रखें
धनिया लगभग
8 से 10 दिन में जमकर बाहर निकलने लगेगा
पौधों के निकलने के बाद उसका सिचाई जरुर करें
2 से 3 बार सप्ताह में पौधों की सिचाई जरुर करें
कीड़े मकोड़े लगने लगे तो हल्के कीटनाशक का उपयोग करें
आप लोग भोजन के साथ धनिया का मजा लीजिए