बेहतरीन फीचर्स के साथ  लाँच सबसे महँगा TVS का ये स्कूटर 

भारतीय बाजार में TVS Motors ने देश का सबसे महँगा स्कूटर लाँच किया जिसका नाम TVS X दिया है 

एडवांस फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ इस स्कूटर का शुरुआती कीमत 2.50 लाख रूपये तय की गई है 

TVS का दावा है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में  ऐसे फीचर्स उपलब्ध है जो की देश के अब तक किसी अन्य स्कूटर में देखने को नहीं मिलते है 

इसमे एल्मुनियम का फ्रेम हाई Quality का इस्तेमाल किया गया है जिसका नाम कंपनी ने 'TVS Xleton' फ्रेम दिया है. 

TVS X में Ram एयर कूल्ड मोटर का प्रयोग किया गया है , जो कि इस सेग्मेंट में पहली बार मिलेगा 

इस स्कूटर में 4.4 kWh क्षमता की बैटरी का प्रयोग किया गया है . ये स्कूटर  सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करता है .

ये स्कूटर PMSM इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 11kW की पीक पावर और 40Nm का हाई टार्क जेनरेट करता है .

इसकी बैटरी केवल 50 मिनट में 3kW के फास्ट चार्जर के साथ 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है 

इसकी बैटरी 950W रैपिड पोर्टेबल चार्जर से 80 प्रतिशत चार्ज मात्र 3 घंटा 40 मिनट में हो जाती है 

इस स्कूटर में पीछे की तरफ 195 मिमी का डेस्क ब्रेक और फ्रंट में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है. देश का पहला स्कूटर है जिसमें ABS दिया गया है .

मात्र 2.6 सेकंड में यह स्कूटर 40 किलोमीटर प्रतिघंटा का स्पीड पकड़ लेता है. इसमें तीन राइडिंग फीचर्श एक्स्टेल्थ, एक्स्ट्राइड, जोनिक शामिल हैं.

इस स्कूटर में TVS ने 10.2 इंच का टिल्टेबल TFT डिस्प्ले दिया है जिसे यूजर अपनी सुबिधा के अनुसार किसी भी तरफ मोड़कर सेट कर सकता है